होली से पहले जिला प्रशासन अलर्ट, छापेमारी अभियान तेज
होली को देखते हुए भागलपुर जिले में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 542 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की जाएगी. साथ ही संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा शराब माफिया और शराब बरामदगी को लेकर लगातार अभियान चलाई जा रही है. इस दौरान शराब भी बरामद किया गया है और तस्कर को जेल भी भेजा गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि होली के दिन हुड़दंगई करने वालों पर नजर रखने के लिए भागलपुर सदर अनुमंडल में 293, कहलगांव में 130 और नवगछिया में 119 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है.