समस्तीपुर: कर्पूरी ठाकुर की भूमि पर इस बार कौन बनेगा जन'नायक', पुराने चेहरे दो-दो हाथ को तैयार - Congress
राजनीतिक तौर पर समस्तीपुर को जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म और कर्मभूमि के रूप में ज्यादा जाना जाता है. लेकिन मिथिला का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला इस जिला का अपना एक गौरवशाली इतिहास है. इस बार चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.