कटिहार: व्यवसायी हत्याकांड का SP ने किया खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार - murder case in katihar
कटिहार: पुलिस ने चर्चित विमल साह हत्याकांड का खुलासा किया है. एसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, दस खोखा और हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक और लूट के चार हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. एसपी ने बताया कि एएसपी हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. इसके बाद टीम ने लगातार छापेमारी कर सभी बदमाशों को धर-दबोचा. बता दें कि व्यवसायी विमल साह की हत्या होली के दिन अपारधियों ने की थी.