बक्सर: 2 सगी बहनों के साथ मारपीट करने वाले शराब तस्करों के खिलाफ SP सख्त, दिये गिरफ्तारी के आदेश - पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा
बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला में एक शराब तस्कर के जरिए दो सगी बहनों से मारपीट करने के मामले को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बड़ी गंभीरता से लिया है. इस मामले में एसपी ने मारपीट करने वाले शराब तस्करों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है. बता दें कि पुलिस को नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ले में शराब बिक्री की सूचना मिली थी. इसी क्रम में जांच करने पहुंची पुलिस वहां स्थानीय लोगों से शराब तस्करी करने वाले लोगों के बारे में पता कर रही थी. इसी दौरान दो सगी बहनों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को उनके बारे में जानकारी दी. इस पर खार खाये शराब तस्करों ने घर में घुस कर लड़कियों के साथ मारपीट की.