सोखोदेवरा सर्वोदय आश्रम : जिसे भूल गए जेपी के अनुयायी - शीर्ष पदों पर जेपी के अनुयायियों का वर्चस्व
नवादा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहुत ही सुंदर सोखोदेवरा गांव है. सेखो और देवड़ा नामक दो टोलाओं के संयोजन से सोखोदेवरा गांव का निर्माण हुआ. गांव में सर्वोदय आश्रम है, जिसे 1954 में जयप्रकाश नारायण ने स्थापित किया था. इस आश्रम में आज भी आंदोलन के जनक भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की अविस्मरणीय स्मृतियों को संजोकर रखा गया है. लेकिन, सरकार के उदासीन रवैये के कारण आज यह उपेक्षित हैं. देखें वीडियो: