भागलपुरः क्राइस्ट चर्च स्कूल में मनाया गया सोहराय पर्व - आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व
भागलपुरः जिले के क्राइस्ट चर्च स्कूल में आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व सोहराय धूमधाम से मनाया गया. स्कूल में आदिवासी समाज के युवक युवतियों ने पारंपरिक रूप से अतिथियों का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान युवतियों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में परंपरागत गायन और वादन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज और देवघर से आए संथाली समुदाय के युवक युक्तियां क्राइस्ट चर्च मैदान में मौजूद रहे.