'होम्योपैथी में है कोरोना का शर्तिया इलाज, बस लीजिए ये गोली और ड्रॉप' - latest news
पटना: कोरोना वायरस ने सभी को बेचैन कर रखा है. हालांकि, बिहार में अब तक एक भी कोरोना पेशेंट नहीं मिला है फिर भी एहतियात के तौर पर सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया है. प्रदेश में धरना प्रदर्शन, समारोह और सभा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. इस बीमारी का कोई इलाज अब तक एलोपैथी में नहीं मिल पाया है. लेकिन होम्योपैथी डॉक्टर दावा कर रहे हैं कि न सिर्फ इसके बचाव बल्कि इसका इलाज भी होम्योपैथ में उपलब्ध है.