पश्चिमी चंपारण : BJP मानती है इसे अपना गढ़, क्या RLSP जीत पाएगी ये रण ? - phase six
बिहार में छठें चरण के तहत 12 मई को चुनाव होने हैं. इस चरण में पश्चिमी चंपारण में भी चुनाव होगा. वहीं, इस सीट को बीजेपी अपना गढ़ मानती है. लिहाजा, एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार तीसरी बार जीत की दावेदारी करने उतर रहे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन ने रालोसपा प्रत्याशी को टिकट दिया है. यहां कुल 9 उम्मीदवारों के लिए चुनाव होने हैं.