कैमूर में अनियंत्रित ऑटो पलटी, 6 घायल - भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग
कैमूर: भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग पर बबुरा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो पलटने से 6 यात्री घायल हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से यात्रियों की जान बची. वहीं, दुर्घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था. ऑटो अचानक अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पर पलट गई. ऑटो में 9 यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़ कर ऑटो में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑटो सवार 9 यात्रियों में से 6 यात्री घायल हो गए. सभी यात्री भभुआ से मोहनिया जा रहे थे.