बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

समस्तीपुरः भूख प्यास से तड़प रहे बाढ़ पीड़ित, अब तक नहीं पहुंची प्रशासनिक मदद - बाढ़ की त्रासदी

By

Published : Aug 11, 2020, 9:01 PM IST

बिहार में कई जिले इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहे हैं. राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. समस्तीपुर में गंडक नदी के किनारे बसे सैंकड़ों परिवारों के घर बाढ़ में बह गए. जिससे यहां के लोग तटबंध पर खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के पास न तो खाने के लिए राशन है और न रहने के लिए छत, लेकिन इनकी सुध लेने के लिए अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है. गंडक नदी के किनारे करीब छह सौ से अधिक परिवारों का कच्चा व पक्का मकान था, जिसे बाढ़ का पानी अपने साथ बहा ले गया. लोग एक सप्ताह से तटबंध पर शरण लेकर रह रहे हैं. स्थानीय लेगों ने बताया कि उनका जो भी सामान और राशन था वह बाढ़ के पानी में डूब गया. जिससे अब वे दाने दाने को मोहताज हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details