बिहार

bihar

बिहार में बाढ़ः झील बना वैशाली का ये गांव, पानी-पानी हुई लोगों की जिंदगानी

By

Published : Aug 22, 2020, 7:40 PM IST

ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब जिले के वैशाली प्रखंड स्थित हुसैनपुर गांव पहुंचे तो बाढ़ प्रभावित लोगों की बदहाल तस्वीरें सामने आई. यहां लगातार पानी में वृद्धि हो रही है और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हुसैनपुर गांव के घर, खेत और सड़क सब बाढ़ की वजह से झील में तब्दील हो चुके हैं. लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से गांव का यही हाल है. उन्होंने बताया कि स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि चांदनी चौक से हुसैनपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी अब पानी में डूब चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी घुसने से कई सामान डूब गए हैं वहीं, बहुत सामान बर्बाद हो गए हैं. लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से पॉलिथीन तक नहीं दी गई है. जिससे वे खुद से किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी लोगों को भूखे रहना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details