ग्राउंड रिपोर्ट: सैकड़ों घरों में जमा है बाढ़ का पानी, भूखे सोने को मजबूर हैं लोग
बिहार में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत का यह कदमवा गांव है. हमारे संवाददाता जब यहां पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों की बदहाल तस्वीर सामने आई. पुरैना पंचायत स्थित कदमवा गांव के दर्जन घरों में अभी भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. घरों में पानी होने की वजह से लोग स्कूल और सड़क पर शरण लिए हुए हैं और वहीं किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि एक महीने से उनका गांव बाढ़ की चपेट में है, लेकिन कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि अब तक उनकी खोज खबर तक लेने नहीं आया है.