ग्राउंड रिपोर्टः चुनाव के शोर में दबकर रह गया बाढ़ पीड़ितों का दर्द, अब तक नहीं पहुंची मदद
बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. जिससे लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब मधेपुरा प्रखंड के सुखासन चकला पंचायत पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों का दर्द छलक उठा. सुखासन चकला पंचायत में बाढ़ प्रभावित लोगों का दर्द चुनाव की शोर में दबकर रह गया है. यहां के लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. बच्चे से लेकर बूढ़े तक भूखे पेट अपने दिन और रात काट रहे हैं. बाढ़ का पानी घुसने से लोग अपने घर छोड़कर ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.