ग्राउंड रिपोर्ट: लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क का डायवर्सन चढ़ा बाढ़ की भेंट, तीन लोग गवां चुके हैं जान
ईटीवी भारत बाढ़ को लेकर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. लौरिया नरकटियागंज मुख्य सड़क का डायवर्सन बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है. हमारे संवाददाता जब वहां पहुंचे तो राहगीर पुल को पार कर रहे थे जो काफी जोखिमभरा है. इस क्रम में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन प्रशासन अभी भी लापरवाह बना हुआ है. तीन युवकों की डूब कर मौत के मामले में प्रशासन का कहना है कि तीनों शवों को निकाल लिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक एक शव नहीं मिला है. लौरिया से नरकटियागंज जाने वाली सड़क पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. वहीं, टूटे हुए डायवर्सन पर गहरी खाई बन गई है. जिसे पार करने में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. सड़क पर बैरिकेडिंग नहीं की गई है. किसी भी पुलिसकर्मी तक की तैनाती नहीं की गई. लौरिया का अशोक स्तंभ डूब चुका है. पुल निगम का बनाया जाने वाला पुल कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसी में प्रशासन की उदासीनता लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.