Corona Effect: यात्रियों से भरे रहने वाले बापूधाम रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - silence at bapudham railway station in motihari
कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का असर अब पूर्वी चंपारण जिले में दिखने लगा है. लोगों ने अपनी अनावश्यक यात्राओं को रोक दिया है. साथ ही भीड़-भाड़ वाले जगहों से भी लोग खुद को दूर रखने लगे हैं. जिसका असर बापूधाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है. हमेशा यात्रियों से गुलजार रहने वाला बापूधाम स्टेशन खाली-खाली सा नजर आ रहा है. यही नहीं मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट पर चढ़ने वालों की अफरा-तफरी भी नहीं दिख रही है.