अब घर बैठे लें सिलाव खाजा का मजा, ऑनलाइन करें ऑर्डर - नीतीश सरकार खाजा को दिया बढ़ावा
भारत सरकार ने सिलाव के खाजा को जीआई टैग (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन टैग) से नवाजा है. जिसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. सिलाव का मशहूर खाजा देश के अलावा पड़ोसी मुल्क के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस से लेकर विश्व के प्रमुख देशों के शहरों तक पहुंचेगा.