गोपालगंज: टूटी खाट पर बीमार बाप, बच्चे खाने को मोहताज, मदद का इंतजार - sick man in gopalganj
गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड के जमुनिया गांव में वीरेंद्र टीबी की बीमारी से जूझ रहा है. बीमार वीरेंद्र का घर गंडक की लहरों ने उजाड़ दिया था. वहीं, पत्नी ने पांच साल पहले ही बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था. अब उसके परिवार में कुल तीन लोग बचे हैं. कोरोना के इस संकट में वीरेंद्र के बच्चे खाने को मोहताज हो गए हैं.