नामांकन में महागठबंधन के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दी सफाई
पटना कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुझे महागठबंधन के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है. नामांकन कक्ष के भीतर ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं होती है, इसलिए कई लोग नहीं आए. साथ ही यह भी कहा कि सभी बड़ों नेताओं के ना पहुंच पाने के पीछे ठोस वजह है. जैसे जीतन राम मांझी स्वस्थ नहीं हैं इसलिए नहीं आ सके. उन्होंने यह भी कहा कि पूरा महागठबंधन एक परिवार है. सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं.