VIDEO: 5 महीने से डूबा है ये मोहल्ला.. कमर भर गंदे पानी से होकर गुजरना मजबूरी - ईटीवी भारत की पटना से ग्राउंड रिपोर्ट
गंदे नाले के पानी के बीच एक मिनट भी रहना किसी चुनाती से कम नहीं होता. बीमारी का डर भी बना रहता है. लेकिन एक मोहल्ला ऐसा भी है, जहां लोग पिछले 5 महीने से गंदे बदबूदार नाली के पानी के बीच नारकीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. मामला पटना के मसौढ़ी के पास राधेश्याम नगर मोहल्ले का है. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट..