पटना: निगम क्षेत्र में यूरिनल पॉइंट का घोर अभाव, कैसे स्वच्छता रैंकिंग में होगा सुधार - Cleaning arrangements in Patna
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में पटना नगर निगम लगा हुआ है. कई योजनाओं के माध्यम से शहर की सफाई हो रही है, लेकिन शहर में आज भी कई वीआईपी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यूरिनल पॉइंट का अभाव है. लोग सड़क किनारे, दीवारों को ही गंदा कर रहे हैं.