VIDEO: नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत - etv bharat bihar
नालंदा/शेखपुराः बिहार में नालंदा और शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident Between Nalanda Shiekhpura Border) गया. एक हाईवा और ऑटो में टक्कर (Truck Auto Accident) हो गई. हरगावां मोड़ के समीप यह हादसा हुआ है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को बरबीघा पीएचसी रेफर किया गया है. लोगों ने बताया कि हाईवा रॉन्ग साइड में घुस गया था.