भागलपुर: कोरोना के इलाज और बचाव को लेकर सेमिनार आयोजित
कोरोना वायरस को लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों और डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच सेमिनार आयोजित किया. सेमिनार में डब्ल्यूएचओ की टीम ने लोगों में भय के कारण फीवर, सर्दी ,खांसी को कोरोना मानकर अस्पताल चले आ रहे हैं, इस कारण भीड़ लग रही है. डब्ल्यूएचओ के अधिकारी डॉक्टर सोमालिया घोष ने बताया कि इसमें कोरोनावायरस को लेकर डॉक्टरों को इलाज के दौरान क्या-क्या करना चाहिए ,मरीज को कैसे पहचाने कि कोरोना के संक्रमण में है, यदि मरीज में लक्षण पाए जाते हैं तो उसका ट्रीटमेंट कैसे शुरू किया जाए, लोगों में बढ़ रहे भय के कारण अस्पताल में भीड़ बढ़ रही है उसको कैसे नियंत्रित किया जाए. इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दी गई.