भागलपुर: 5 वें दिन भी जारी रही माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल - बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ
भागलपुर: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले समान काम समान वेतन की मांग पर जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल लगातार शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. मौके पर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और जिला सचिव ने भागलपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि इंटर उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के 4 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कोई भी नियोजित शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं कर रहे हैं. वहीं, राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति भागलपुर का हड़ताल 12वें दिन भी जारी रहा.