मधेपुरा: बिहार सरकार का दूसरा सबसे बड़ा मेला प्रसाशनिक उपेक्षा का शिकार, व्यवसायी होते हैं परेशान - mahashivratri fair victim of administrative neglect
मधेपुरा: जिला मुख्यालय 8 किलोमीटर दूर सिंहेश्वर स्थान में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. यह मेला एक महीने तक चलता है. लेकिन इस बार का मेला प्रशासनिक उदासीनता का शिकार हो गया है. मेला में लोगों की भीड़ ना के बराबर देखी जा रही है. यहां मेला में दुकान करने वाले दुकानदार बताते हैं कि प्रशासनिक उपेक्षा के कारण लोगों का आना-जाना कम है. इसी कारण से सामानों की बिक्री नहीं होती है. लागत मुल्य भी निकल रहा है. काफी घाटा हो रहा है. वहीं, मेला घुमने आए लगों ने बताया कि सुरक्षा और किसी तरह की सुविधा नहीं होने के कारण मेला घुमने में भी अच्छा नहीं लगता है. बता दें कि इस मेला में कई राज्यों के बड़े-बड़े व्यवसायी अपनी दुकान लगाने आते हैं.