SDO की हनक! होमगार्ड के हाथ 'साहब' का अत्याधुनिक हथियार, सवाल पूछने पर कहा- बंद करो कैमरा - Home guard soldier
बिहार पुलिस के हथियार पर खुद अधिकारियों को भरोसा नहीं है. दरअसल सुपौल के त्रिवेणीगंज में एसडीओ के पद पर तैनात एसजेड हसन ने अपनी सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान को अपना लाइसेंसी हथियार देकर हनक के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो एसडीओ साहब गुस्से में आ गए.