कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई - बिहार में स्कूल खुले
कोरोनाकाल में एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. 8 फरवरी से प्राथमिक विद्यालय भी खोल दिए गए हैं. कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो गईं. ऐसे में स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कैसी है, साथ ही लम्बे समय तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई किस तरह से की जा रही है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की. देखिए ये रिपोर्ट.