शिक्षा के मंदिर में घुसखोरी की 'क्लास', TC के बदले रिश्वत लेते क्लर्क का वीडियो वायरल - क्लर्क का वीडियो वायरल
रोहतास: झक सफेद रंग की शर्ट पहने ये महाशय खुद को गुरु बता रहे हैं और छात्रों से रिश्वत लेकर उन्हें घुसखोरी की क्लास भी लाइव करा रहे हैं. पैसे देने से आनाकानी करने वाले छात्रों से कहते हैं यह तो गुरु दक्षिणा है. परेशान छात्रों ने अवैध वसूली के इस खेल का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. मामला बिहार के रोहतास जिले के दिनारा के बलदेव उच्च विद्यालय का है. क्लर्क छात्रों से टीसी (Transfer Certificate) के बदले पैसे वसूल रहा था.