विद्यालय पर अतिक्रमण कर बना दिया पशुओं की शरण स्थली - Parsauni Block
सीतामढ़ी के परसौनी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठौर टोल पर 5 परिवारों ने ढाई माह से अतिक्रमण कर रखा है. यह विद्यालय परिसर पशुओं की शरण स्थली बन गया है. साथ ही यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रशासन की तरफ से भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. विद्यालय के कमरो में चारा रखने और चारा काटने का काम किया जा रहा है. वहीं, अतिक्रमण करने वाले राज किशोर मुखिया ने बताया कि 10 जुलाई को जिले में बाढ़ आई थी. उनके घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था जिससे वे लोग विद्यालय में शरण लेकर रह रहे हैं.