PMAY में घोटाला, ग्रामीणों ने कहा-जो राशि मिलेगी उसमें आधा तो साहब 'खा' जाएंगे - Pradhan Mantri Awas Yojana
डिहुरी गांव में लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है. बीते 4 फरवरी को पुआल के झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना का ग्राउंड रिपोर्ट में पता चला गांव में आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली किया गया है. अगर मृतक के पास पक्का मकान होता तो इस तरह की घटना नहीं होती. देखें पूरी रिपोर्ट...