जवाब दीजिए नेता जी कार्यक्रम में चकाई विधायक सावित्री देवी से खास बात - चाकई से राजद विधायक सावित्री देवी
जमुईः जिले के चकाई विधानसभा सीट से राजद की सावित्री देवी विधायक हैं. सावित्री देवी ने ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम जवाब दीजिए नेता जी में अपने कार्यकाल से जुड़ी सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिले के चारों विधानसभा में से यदि कहीं विकास हुआ है तो वह चकाई में हुआ है. चकाई विधायक सावित्री देवी ने दावा किया कि जो कार्य बीते 5 सालों में वह पूरा नहीं कर सकी हैं, यदि अगली बार वह चुनाव जीततीं हैं और विधानसभा जाती हैं तो सबसे पहले वह चकाई विधानसभा क्षेत्र की समस्या का समामधान करेंगी.