स्थानीय लोगों की मुहिम लाई रंग : श्रमदान से संवर रही है सौरा नदी की जिंदगी - nadi bachao abhiyan in purnea
पिछले साल कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में एक तरफ जहां राज्यभर की नदियां निर्मल और पावन हो गई थी. वहीं पूर्णिया की सबसे प्रमुख नदी सौरा को स्वच्छ बनाने में लॉकडाउन भी पूरी तरह फेल साबित हुआ. लेकिन अब सौरा के पानी की चमक लौट आई है. ये कैसे मुमकिन हो पाया आगे पढ़ें पूरी खबर.