'अशोक' का काम बिगाड़ेंगे 'राम', कौन होगा सासाराम का 'शाह'? - politics of bihar
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : रोहतास जिले की सासाराम विधानसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है. दरअसल, यहां के वर्तमान विधायक ने आरजेडी छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. ऐसे में होने वाला चुनाव दिलचस्प होगा. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे.