बांका: सैप जवान की सड़क दुर्घटना में मौत - बांका में सड़क दुर्घटना में मौत
बांका में सैप जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सैप जवान पुलिस लाइन से बांका निजी कार्य से आ रहे थे. इसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई. जिसमें उनकी मौत हो गई. सैप जवान की पहचान सिवान निवासी हरिशंकर पंडित के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सैप जवान की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है.