जवाब दीजिए नेताजी में संजय सरावगी, बोले- दरभंगा से 5वीं बार विधानसभा पहुंचने की उम्मीद - सीएम नीतीश
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के 2 चरण बीत चुके हैं. अब तीसरे चरण की बची सीटों पर जोर-आजमाइश चल रही है. इसमें दरभंगा नगर सीट काफी महत्वपूर्ण है. यहां से 5वीं बार बीजेपी ने वर्तमान विधायक संजय सरावगी को टिकट दिया है. ईटीवी भारत अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'जवाब दीजिए नेताजी' में लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को नेताओं के सामने उठा रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के संवाददाता विजय श्रीवास्तव ने दरभंगा नगर से बीजेपी विधायक संजय सरावगी से बात की. उन्होंने कहा कि वे 15 साल के विकास बनाम, 50 साल के विनाश के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है. दरभंगा में हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. यहां एम्स को मंजूरी मिल गई है. वहीं उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी अमरनाथ गामी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई सिद्धांत नहीं है. वे कई दलों में रह चुके हैं. अब बस कांग्रेस और कम्युनिस्ट ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर से बीजेपी अभूतपूर्व जीत दर्ज करेगी.