भोजपुर: बालू माफियाओं की मनमानी, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे बालू मजदूर - भारतीय क्रांतिवीर पार्टी
भोजपुर में सोन नदी के पास बालू मजदूर संघ और भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान बालू मजदूरों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान ने बताया कि बालू माफिया, जिला खनन अधिकारी और बालू कंपनी के मनमानी को लेकर सोन नदी में बालू मजदूरों को काम करने नहीं दिया जा रहा है. बालू खनन करने को लेकर बालू माफियाओं की ओर से पोकलेन मशीन से खनन किया जा रहा है. जिससे बालू मजदूरों के परिवारों में भुखमरी की स्थिति बन गई है. वहीं, जिलाधिकारी के करवाई के आश्वासन बाद भी आज तक बालू माफियाओं, खनन अधिकारी, बालू कंपनी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.