बिहार में गुटखे पर बैन, लेकिन फिर भी बिक रही "पुड़िया" - गुटखा पर एक साल का प्रतिबंध
बिहार में गुटखा और पान-मसालों पर स्वास्थ्य विभाग ने एक साल का प्रतिबंध और बढ़ा दिया है. दरअसल कोरोना वायरस के समय लगाए गए इस प्रतिबंध की अवधि 10 जून 2020 को ही खत्म हो गई थी. जिससे बाद से स्वास्थ्य विभाग को गुटखा व्यापारियों और गुटखा खाने वाले लोगों पर कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा था. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इस प्रतिबंध के समय को एक साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है. बावजूद इसके राजधानी पटना और पूरे बिहार में पान-मसाला और गुटखा की बिक्री खुलेआम की जा रही है.