नीतीश पर भारी मोदी पतंग, आसमान में दिखने लगा 'खरमास के बाद वाला' नजारा ! - Makar Sankranti in bihar
मक्रर संक्रांति के मौके पर जिले के पतंगबाज इस बार नेताओं के फोटो के नाम वाली पतंग की अधिक डिमांड कर रहे हैं. नीतीश और मोदी के फोटो वाली पतंग की कीमत 10 रुपये से लेकर 30 रुपये तक बेची जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि राजनेताओं की फोटो वाली पतंग की बिक्री अधिक हो रही है. जिससे उन्हें इस बार अधिक मुनाफा हो रहा है.