पटना: 22 दिनों के बाद हुआ रूपेश हत्याकांड का खुलासा, CID-SIT ने मुख्य आरोपी को दबोचा - रूपेश हत्याकांड का खुलासा
पटना: आखिरकार 22 दिनों बाद रूपेश हत्याकांड का खुलासा हो गया. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा सिंघम की तरह मीडिया वालों के सामने आए और कहा कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि रोड रेज के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्यारा को तो ये भी नहीं पता था कि ये हाई प्रोफाइल मर्डर निकलेगा. तभी तो वह रांची चला गया.