पटना: 18 रुपये देखा दूध का दाम तो दुकानदार से भिड़ गए ग्राहक, जानें क्या है पूरा मामला? - Patna
पटना: जिले में शुक्रवार को अजीबों गरीब मामला देखने को मिला. जहां, एक किराना स्टोर पर दूध के मूल्य को लेकर ग्राहकों और दुकानदार को लेकर जमकर गहमागहमी हो गयी. ग्राहकों के अनुसार लॉकडाउन का फायदा उठाने की नीयत से स्थानीय दुकानदार मनमाने दाम पर दूध की बिक्री कर रहा है. लोगों ने बताया कि दूध कंपनी की ओर से निर्धारित मूल्य की अनदेखी कर अधिक दाम पर दूध की बिक्री की जा रही है.