मिलिए रूबी कुमारी से, इन्होंने खेल-खेल में बच्चों के मन से कुछ यूं निकाला कठिन विषयों का डर - bounsi block
बांका: जिले की शिक्षिका रूबी कुमारी ने वैदिक पद्धति अपनाकर गणित को अद्भुत और सरल तरीके से पढ़ाने की कला विकसित की है. बच्चों को पढ़ाने के लिए रूबी कुमारी नए-नए इनोवेटिव आइडियाज तैयार करती हैं. इस टीचर ने उंगलियों से गुणा करने की एक ट्रिक बच्चों को बताई, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वैदिक पद्धति से पढ़ाने की इस कला के फिल्मस्टार शाहरुख खान से लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी कायल हुए. शिक्षिका रूबी कुमारी ने बताया कि वे रोजाना नए-नए इनोवेटिव आईडियाज के साथ बच्चों को शिक्षा देती हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में जो वैदिक पद्धति सीखी थी, वहीं अब बच्चों को पढ़ाने में कारगर साबित हो रही है. बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान पैदा करने के लिए रुबी रोजाना वैदिक पद्धति का ही इस्तेमाल करती हैं. बच्चों को इनोवेटिव आइडियाज के साथ पढ़ाने के लिए पहले वे घर में खुद को तैयार करती हैं.