RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल - ग्रीप डी के छात्रों का प्रदर्शन
RRB NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप में अभ्यर्थियों में आक्रोश है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जहां सूबे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया, वहीं नवादा में निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा (NTPC Students Set Fire to Rail Engine) दी. पढ़ें/देखें रिपोर्ट...