रोहतास: किसानों के लिए मिसाल हैं संतोष, पारंपरिक फसल छोड़ 'ऑयस्टर' मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों - mushroom farming
रोहतास के संतोष कुमार सिंह ने प्रदेश के किसानों के लिए मिसाल कायम की है. उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़ मार्डन खेती का फैसला किया. इससे वह आज लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने धान, गेहूं के बजाए मशरूम की खेती करनी शुरू की. लिहाजा, आज उन्हें कम लागत में अधिक फायदा मिल रहा है. पेश है रिपोर्ट: