रक्षाबंधन से पहले गंगा का जलस्तर घटने से बहाल हुआ गाड़ियों का परिचालन, खिले बहनों के चेहरे - मुंगेर में रेल और सड़क यातायात बहाल
बिहार के मुंगेर जिले में गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद एनएच-80 पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. रेल और सड़क यातायात बहाल होने के बाद जिले के आसपास की रहनेवाली बहनों ने राहत की सांस ली है. अब वे अपने भाइयों के घर राखी बांध सकेंगी. बता दें कि पिछले 14 अगस्त से ही मुंगेर मुख्यालय का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया साहिबगंज आदि जिलों से सड़क एवं रेल संपर्क भंग हो गया था. इस कारण इस रूट पर ना गाड़ियां ना हीं ट्रेनें चल रही थी.