2020 में सड़क हादसों से कराह उठा गया, जिले में बनाए 8 ब्लैक स्पॉट - गया में आठ ब्लैक स्पॉट बनाए
झारखंड की सीमा से सटे बिहार का गया जिला तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-2, एनएच-83 और एनएच-82 गुजरता हैं. इनमें से सबसे प्रमुख एनएच-2 पर सड़क दुर्घटना सबसे ज्यादा होते हैं. आंकड़ों के मुताबिक जिले के 49 प्रतिशत सड़क हादसे इसी नेशनल हाइवे की सड़कों पर होते हैं. इसलिए लोग इस सड़क को 'ब्लैक रोड' भी कहते हैं. देखें पूरी रिपोर्ट