VIDEO : राजश्री संग आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी, देखें दिल्ली में कैसी है तैयारी - राजश्री संग आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की आज सगाई ( Tejashwi Yadav Marriage in Delhi ) है. खबरों की माने तो आज ही वे शादी भी करेंगे. तेजस्वी यादव अलेक्सिस उर्फ राजश्री संग सात फेरे लेंगे. दिल्ली के महरौली स्थित सैनिक फार्म हाउस में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. सैनिक फॉर्म हाउस में सभी कार्यक्रम होंगे.