बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बोले RJD नेता- BJP ने महापुरुष को मास्क पहनाकर बक्सर को किया शर्मसार, दर्ज हो FIR - RJD

By

Published : Mar 21, 2020, 11:19 AM IST

बक्सर: कोरोना वायरस का अब साइड इफेक्ट दिखने लगा है. भारत के साथ कई देश जहां इस महामारी से निपटने का उपचार खोजने में लगे हैं. वहीं, जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप दुबे महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहनाकर विपक्षी के साथ सहयोगी पार्टियों के भी निशाने पर आ गए हैं. वहीं अब धीरे-धीरे यह मामला तूल पकड़े जा रहा है. जेडीयू और लोजपा के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे अब बापू को मास्क पहनाकर बक्सर को शर्मसार किया है. आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बीजेपी नेता पर प्रशासन से तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने महात्मा गांधी को गंगाजल से नहलाकर मास्क पहना दिया था. इस बाद बयानबाजी का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details