सीतामढ़ीः पेंशन के पैसों से मास्क बना रहे रिटायर्ड सूबेदार, लोगों के बीच कर रहे वितरित - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां अब लोगों की मदद के लिए देश के जवान सड़कों पर आ गए हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं, उन्हें अपने-अपने घरों में रहने की अपील भी कर रहे है. वहीं, सीतामढ़ी के रिटायर्ड सूबेदार कोरोना की महामारी में मास्क बनाकर लोगों की मदद कर रहे हैं. रिटायर्ड सूबेदार ब्रजकिशोर झा ने बताया कि सिलाई करने उन्हें पहले नहीं आती थी. लेकिन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर उन्होंने निश्चय किया कि लोगों की सेवा में लगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मास्क बांटकर अपने भारतीय होने के दायित्व को पूरा करें.