इंतजार खत्म: सोमवार से भक्त और भगवान की मिटेगी दूरियां, अनलॉक-1 में खुलेंगे धार्मिक स्थल - कोरोना वायरस न्यूज
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान धार्मिक स्थलों के खुलने पर पाबंदी थी. लेकिन, अनलॉक-1 लागू होने के बाद काफी रियायतें दी गई. लगभग ढाई महीने बाद 8 जून सोमवार से धार्मिक स्थल और कई अन्य स्थलों को खोलने की भी अनुमति दे दी गई है.