सोनपुर में सरकारी दावे की खुली पोल, बाढ़ पीड़ितों को नहीं दी जा रही राहत सामग्री - flood in sonpur
वैशाली: सोनपुर प्रखंड के राहर दियरा क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीणों की परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है. बाढ़ के पानी में अभी भी सैकड़ों ग्रामीणों का घर डूबा हुआ है. प्रशासन द्वारा इन्हें डीआरएम कार्यालय के पास एक सामुदायिक भवन में शिफ्ट तो कर दिया गया लेकिन सुविधा के नाम पर इन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का सरकारी दावा खोखला साबित हो रहा है.