कोरोना वायरस को लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी की हुई बैठक, कई अधिकारी रहे मौजूद - रेड क्रॉस सोसाइटी में बैठक
मुजफ्फरपुर: डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी में कोरोना वायरस को लेकर अहम बैठक हुई. इस बैठक में करोना वायरस से निपटने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के तैयारियों की समीक्षा की गई. रेड क्रॉस सोसायटी की बैठक में मरीजों की जागरुकता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी से निपटने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है. फिलहाल इससे शहर के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.